आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी , चरखारी विधायक कप्तान सिंह राजपूत उरई जालौन की क्रांतिकारी समाजवादी नेत्री कुसुम सक्सेना , बेबी वर्मा , मुन्ना कठेरिया , परवेज मंसूरी पूर्व उपाध्यक्ष युवजन सभा, असवार, मौ,भटपुरबा,रामपुर जमुना पट्टी आदि कई गांव में जाकर वोट मांगे। लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दिया उन्होंने समाजवाद पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष भानु राजपूत जी,विधानसभा महासचिव संतोष कोरी,ज्ञान सिंह राजपूत,शिवम, उपस्थित रहे। मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद आजम खान साहब जिंदाबाद, के नारे लगाए गए। समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव नीलम रोमिला सिंह ने घर घर जाकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए जनता से संपर्क किया उनकी समास्याओं को सुना उनकी पीड़ा को महसूस किया।प्यास लगने पर वही पर लगे हैंडपंप से पानी निकालने का प्रयास किया।
रोमिला सिंह के इस तरह चुनाव प्रचार करने के कारण जमीनीस्तर के लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ने लगे। व अपने नेताओं के इस धुवांधार प्रचार की गति को देखते हुए घाटमपुर में हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से मैदान में उतारे गए प्रत्याशी इंन्द्रजीत कोरी अपनी जीत को लेकर बिस्वस्थ नजर आए।