शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर शराब और सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता ने बीच सड़क पर लाठी-डंडों से ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही ट्रक का शीसा भी तोड़ डाला। नेता की इस करतूत का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं ट्रक ड्राइवर हाथ जोड़कर रहम की भीख मागता रहा परंतु नेता ने जरा भी रहम नहीं दिखाई बाद में पुलिस वालों ने युवक को छुड़ाया।
जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ के इन्दिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर चौराहे का बताया जा रहा है। जहां पर ट्रक ड्राइवर की गतली महज बस इतनी थी कि नेता की कार में ट्रक टच कर गई थी। इस पर आगबबूला नेता ने ट्रक डा्रइबर की जम कर पिटाई कर दी साथ ही ट्रक के शीशे भी तोड़ डाला। कार चालक की खुले आम गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि युवक ने आपने आप को भाजपा नेता बता कर मामले को दबाने की कोशिश की, परंतु चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर युवक को दबोचा लिया है। पुलिस ने बताया इस मामले में आपोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।