कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। महानगर के थाना बंथरा में लाक डाउन की व्यवस्था संभालने की पूरी कोशिश की जा रही है। स्थानीय पुलिस लोगों की मदद करने से भी बाज नहीं आ रही है तो नियमों का उल्लघंन करने वालों पर बनती कार्रवाई से भी गुरेज नहीं कर रही।
प्रवासी मजदूरों का आगमन भी शुरू हो गया है जिसके कारण पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है तो शराब के ठेके खुल जाने से आकस्मिक छोटी मोटी घटनाओं से निपटने के लिए भी पुलिस की निगरानी और सतर्कता अधिक हो गई है।
विकट परिस्थितियों में भी थाने के पुलिस कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। चाहे दिन हो या रात, धूप हो या बरसात अपने कार्यक्षेत्र में प्रतिनियोजित पुलिस कर्मी सजग और सतर्क देखे जा सकते हैं।
थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत की निगरानी में इलाके के हर कोने में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद नज़र आ रही है।