संगीता चौरसिया की रिपोर्ट
कैसर बाग़। कल रात 9 बजे के प्रमोद अपनी दुकान के सामने खड़े थे। उनकी भतीजी आई और बोली यहाँ आप क्यू खड़े हैं, घर चलो । तो प्रमोद जी ने कहा कि बेटा अभी कुछ सामान आ रहा है आप चलो मै अभी थोड़ी देर में आ रहे हैं, तो लड़की अपने घर चली गई। उसके थोड़ी देर बाद प्रमोद जी अपनी दुकान के अंदर चले गए और एक रस्सी से फाँसी लगा ली। कुछ समय के बाद घरवाले प्रमोद जी को बुलाने के लिए आया तो देखा अंदर से बंद था। जिन लोगो ने देखा उन लोगो ने 112 पर कॉल कर दिया तो पुलिस आई। पुलिस ने कुण्डी खुलबाई तो देखा प्रमोद जी फंदे से लटके हुऐ थे।
जब पुलिस बालो ने प्रमोद जी को फांसी के फंदे खोलने की कोशिश किया गांठ ज्यादा कस गई थी । एक धार दार औजार से रस्सी काट दिया और बहार ले आया गया और देखा गया तो सारा शरीर ठंडा हो गया। पुलिस ने 108 पर कॉल किया प्रमोद जी को बलराम पुर हॉस्पिटल ले जाया गया।