शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज श्रमिक भाइयों के साथ महापंचायत करके उनके दु:ख दर्द को जाना। पंचायत में श्रमिक भाइयों को संबोधित करते हुए अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। लल्लू ने कहा कि मौजूदा सरकार ने एक भी मजदूर को रोजगार नहीं दिया है। गरीब विरोधी योगी सरकार मजदूरों को धोखा देने का काम कर रही है। सरकार की घबराहट बता रही है कि वह डरी हुई है।
प्रियंका गाँधी डरने वाली नहीं
लल्लू ने कहा कि सरकार की घबराहट ही है जिसकी वजह से वह प्रियंका गाँधी को नोटिस दे रही है। सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुक़दमे लिखवा रही है और उन्हें जेल भेजवा रही है। सरकार सच को जितना छुपायेगी सच उतना ही उभरकर जनता के सामने आएगा। प्रियंका गाँधी डरने वाली नहीं हैं और न ही उनका कार्यकर्ता डरने वाला है। सच को सबके सामने लाकर रहेगा।
हर मोर्चे पर फेल यूपी सरकार
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर लल्लू ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है। प्रदेश में कानून नाम की चीज ही नहीं है। प्रियंका गाँधी ने भाजपा सरकार से मुकाबला किया है जिसकी वजह से सरकार डरी हुई है।