आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ । लाकडाउन के चलते मुसीबत में फंसेे लोगों की मदद के लिए गाज़ीपुर के नागरिकों का जज़्बा निश्चित रूप से प्रशंसनीय व सराहनीय है और सम्मान पाने के असल हकदार भी ये ही लोग हैं, क्यूकिं विपदा की इस घड़ी में समस्या का सामना कर रहे लोगो की मदद करने के लिये किये गये अपील पर इसे आगे बढा़ने का काम तो गाजीपुर के सुसम्पन्न दानवीर दानदाताओं ने श्रमदान,धनदान,अन्नदान सब्जीदान देकर कर दिखाया । इसी का नतीजा है कि विगत कई दिनों से सुबह-शाम दोनों वक्त जरूरतमंदो के दरवाजे तक लगभग 2000 से अधिक भोजन पैकेट पहुंचाकर उनकी मदद का यह सिलसिला बदस्तूर लगातार जारी है। यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
उक्त बातें अपने आवास पर स्थापित भोजनालय के माध्यम से हो रहे भोजन वितरण कार्यक्रम के आज अठारहवें दिन इस कल्याणकारी कार्यक्रम से जुड़कर धनदान,श्रमदान एवं समयदान कर रहे नगर के समस्त सम्मानित दानवीर साथियों के प्रति धन्यवाद का भाव प्रकट करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं।
उल्लेखनीय है कि इस नेक पहल में योगदान कर रहे दानदाताओं के क्रम में आज महावीर मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित श्री पवन गुरु एवं विद्युत उपकेंद्र लोटनईमली पर कार्यरत मनोज कुमार सिंह ने भोजनालय के लिए नगद राशि व खाद्य सामग्री का सहयोग प्रदान किया तो वहीं इस पवित्र कार्यक्रम से प्रभावित होकर पूर्व महामंत्री पी.जी. कॉलेज पप्पू प्रजापति ने अपने मित्रमंडली द्वारा एकत्र धनराशि का दानकर इस अभियान को गति देने का सराहनीय कार्य किया, इन सभी के प्रति ह्रदय से साधुवाद करते हुए श्री मिश्र ने आज सुबह के समय (कढ़ी-चावल) एवं शाम को वितरण के लिए तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को लेकर कुल मिलाकर 2000 से अधिक भोजन पैकेट वितरण के कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों में सभासद गोपाल वर्मा,पूर्व सभासद संदीप श्रीवास्तव,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय,लालजी विश्वकर्मा, पवन गुरु,मनोज कुमार सिंह,पप्पू प्रजापति,मो०परवेज, मनी सिंह, अभिषेक तिवारी,दीपक वर्मा, नीरज जायसवाल,मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय, अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,जितेन्द्र कश्यप,राहुल वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,हिंमाशु यादव,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, दीपक कसौधन सहित सबके प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।।