अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
लखनऊ-राजधानी की प्रसिद्ध अमीनाबाद मार्केट के गड़बड़झाला बाजार में बुधवार तड़के लगी आग में चार दुकानें राख हो गईं। हादसे का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। दुकानदारों की सूचना पर पहुंचे 13 दमकल वाहनों ने तीन घंटे में लपटों पर काबू पाया।
हादसे में प्लास्टिक के सामान की दुकान, पापड़ की दुकान, गोदाम व दो ज्वेलरी शॉप जलकर राख हो गए। प्लास्टिक के जलने से दमघोंटू धुआं चारो तरफ फैल गया और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई। इस दौरान पुलिस ने दर्जनभर मकानों का खाली कराया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हादसे में करीब 40 लाख के नुकसान का अनुमान है।
गड़बड़झाला मार्केट में संजीव जैन की जैन प्लास्टिक के नाम से दुकान है। पड़ोस में ही फहद की गोल्ड पैलेस के नाम से ज्वैलरी की दुकान है। तड़के दोनों दुकानों से लपटें निकलते देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। देखते ही देखते आग ने पड़ोस में स्थित सुरेश साहू व महेश साहू की पापड़ की दुकान व अजय अग्रवाल की जीसी ज्वेलर्स शॉप को भी चपेट में ले लिया।
सूचना पर हजरतगंज, चौक के अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के मुताबिक, प्लास्टिक के माल की दुकान और गोदाम एक ही इमारत में थी। होली के कारण दो दिन पहले ही प्लास्टिक दुकानदार ने माल भी मंगवाया था। धुएं के चलते दमकलकर्मियों को भी दिक्कत हुई। करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद आलोक राय के मुताबिक, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।