सरवन कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मांगलिक समारोह में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को तिलक समारोह में डीजे की धुन पर एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल निकलकर फायरिंग शुरू कर दी। घटना में गोली एक 25 वर्षीय युवक के सीने में जा लगी। आननफानन उसे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
ये है पूरा मामला
मामला खैराबाद इलाके का हैं। यहां के गांव रफादपुर निवासी अवधेश अवस्थी के पुत्र सूरज अवस्थी का रविवार को तिलक था। समारोह का कार्यक्रम चल ही रहा था। इसी दौरान डीजे पर तमंचे पर डिस्को गाना बजते ही गांव के ही एक युवक ने लाइसेंसी पिस्टल निकलकर फायरिंग शुरू कर दी। घटना में लड़के पक्ष की ओर से समारोह में शामिल हुए सुल्तानपुर स्थित दहेलिया निवासी रंजीत (25) पुत्र रामपाल द्विवेदी को गोली सीने में जा लगी। इस दौरान समारोह में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। परिवारजन घायल रंजीत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।