राम जनम यादव की रिपोर्ट
लखनऊ : शाइन सिटी इन्फ्राट्रक्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड गोमती नगर लखनऊ मे चल रहे जमीन घोटाले मे अब तक जमीन क्रेताओं के अरबों रुपए फंसे हुए हैं जो डूबने के कगार पर हैं शाइन सिटी इन्फ्राट्रक्चर नामक कंपनी ने लोगों से जमीन के नाम पर अरबों रुपए तो वसूल लिए है लेकिन रजिस्ट्री के नाम पर सभी जमीन खरीददारों को सालों से घुमा रही है अभी तक लोगों को रजिस्ट्री नहीं मिल पाई है जिससे जमीन उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।
लखनऊ एलडीए प्रशासन की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला चल रहा है लेकिन प्रशासन को भनक तक नहीं या फिर जानबूझकर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो रही है वही कंपनी जमीन के नाम पर लोगों से काफी मोटी रकम इन्वेस्ट करा चुकी है जो अब डूबती नजर आ रही है जिसके कारण लोग दरबदर होकर भटक रहे हैं क्या कोई इनका दुखड़ा सुनेगा इनके नुकसान की भरपाई करेगा क्या किसी पर प्रशासनिक कार्यवाही होगी जो उत्तर प्रदेश प्रशासन के लिए एक सवाल बनता जा रहा है।
सभी तरफ से मायूस होकर लोग 15 मार्च 2020 को लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं धरने में कंपनी की लूट में शामिल सभी एजेंटों और अधिकारियों के बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे उनके नाम के साथ काफी दिनों से इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा था जिससे कि लोग जागरुक होकर धरने में सम्मिलित हो और धरने को सफल बनाएं जिससे कि इस कंपनी की लूट में संलिप्त सभी लोगों के नाम उजागर किए जा सके तथा लोगों को कंपनी की लूट से आगे बचाया जा सके।