सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित वृंदावन श्री बांके बिहार मंदिर लॉकडाउन के बाद शनिवार (17 अक्तूबर) को भक्तों के लिए फिर से खोला गया था लेकिन प्रशासन ने मंदिर के कपाट सोमवार से फिर से बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल दर्शन के पहले ही दिन ठाकुर जी के दर्शन को पहुंची लोगों की भीड़ के कारण Covid-19 प्रोटोकॉल का बिल्कुल भी पालन नहीं हुआ। मंदिर के प्रबंधक मनीष शर्मा ने बताया कि तय किया गया था कि सभी दर्शनार्थी मंदिर की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद भी दर्शन कर सकेंगे।
सुबह और शाम की दोनों पारियों में एक दिन में कुल मिलाकर 400 भक्तों को भगवान के दर्शन कराए जाएंगे। लेकिन भक्त सुबह 5:00 बजे से ही मंदिर के बाहर गलियों में एकत्र होने लगे, वहीं एक साथ हजारों की संख्या में लोगों के द्वारा मंदिर की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने का प्रयास करने के चलते वेबसाइट क्रैश हो गई। जिसके बाद मजबूर होकर दर्शनार्थियों को बिना पंजीकरण के ही लाइन लगवाकर दर्शन कराने पड़े।
मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि दर्शन के दौरान Covid-19 प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए मंदिर के स्वयंसेवक और पुलिस मौजूद थी, इसके बावजूद भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। शर्मा ने बताया, ‘‘इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने एवं Covid-19संक्रमण ना फैले, इसके मद्देनजर निर्णय लिया गया है कि जबतक मंदिर की ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो जाती तब तक दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद ही रखा जाए।