कमलेश चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । राज्य के बजट सत्र से सिर्फ दो दिन पहले भदोही जिले की एक विधवा ने भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी व छह अन्य पर सालों से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस घटना से सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार की परेशानी बढ़ने की संभावना है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम बदन सिंह ने कहा, “महिला भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे से 2014 में मिली। उसका कहना है कि उनके द्वारा उसका शादी के बहाने कई सालों से शोषण किया गया। महिला के पति की 2007 में मौत हो गई थी।”
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि भतीजे ने उसे 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान करीब एक महीने तक भदोही के एक होटल में रखा, जहां उससे विधायक व उसके परिवार के अन्य लोगों ने दुष्कर्म किया।
मामले को आगे की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया गया है। मामला अभी दर्ज किया जाना है।