अनुराग पाठक की रिपोर्ट
लखनऊ- हरदोई के रहने वाले पांच लोगों ने घर न खाली होने के कारण किया आत्मदाह का प्रयास।
लोकभवन के सामने शुक्रवार को एक ही परिवार के 5 लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने पांचों लोगों को सकुशल बचाया।
हज़रतगंज थाना प्राभारी श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक यह परिवार धन्नू पुरवा हरदोई के रहने वाला है। परिवार के 7 लोग वहां मौजूद थे। उनमें से 5 लोगों ने उमेश यादव,राजाराम,वीके यादव , उषा देवी और मायावती ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इन सभी का कहना है कि हरदोई में इनके घर मे पीछले 40 साल से कामिनी वर्मा नाम की महिला का परिवार रहता है। वह परिवार घर खाली नहीं कर रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर परिवार के सदस्यों ने यह कदम उठाया है।