रिपोटर-सरवन कुमार सिंह
लखनऊ – राजधनी लखनऊ से पिंक सिटी जयपुर तक का सफ़र अब आप के लिए बहुत ही ज़्यादा आसान होने वाला है, क्योकि इन दोनों शहरों के बीच शुरू हो रही पिंक बस सेवा शुरू होने वाली है, वहीं सोमवार से सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी, आप की जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार यानी कल 16 फरवरी से पिंक सिटी के लिए पिंक बस चलेगी।
लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल से आप को जयपुर के लिए यह बस मिल जाएगी, यात्रियों की मांग पर परिवहन निगम प्रशासन पिंक बस शुरू करने जा रहा है। राजधानी लखनऊ से जयपुर की ओर जाने वाली यह पिंक बस आलमबाग टर्मिनल से रोज शाम चलकर तकरीबन सुबह पांच बजे जयपुर पहुंचेगी।
बस में सीटों की बुकिंग 15 फरवरी यानी सोमवार से शुरू हो गई है। इसका किराया प्रति यात्री प्रति सीट 1171 रुपये निर्धारित किया गया है।