कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। घंटाघर पर सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भड़काने, बिना अनुमति नारेबाजी करने और पुलिस के रोकने पर बवाल करने के आरोप में पुलिस ने ललित कला अकादमी व यामीन शिया कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष यामीन खान समेत पांच को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में सात लोगों को नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ सात सीएल एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यामीन खान के साथ जिन पांच को गिरफ्तार किया गया है उनमें अब्दुल खान, रईस अहमद, नईम अहमद और उवैस फारुखी का नाम शामिल है।
आरोप है कि यामीन खान प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भड़का रहे थे। डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी के अनुसार, मंगलवार देर रात यामीन खान अपने कई समर्थकों के साथ घंटाघर पहुंचे और गाड़ियों को बीच सड़क पर खड़ा कर प्रदर्शनकारी महिलाओं की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोका तो वे उनसे भिड़ गए। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी करना चाहा तो आरोपितों ने भागने का प्रयास किया और यातायात प्रभावित करने के लिए सड़क पर अजीब ढंग से वाहन खड़े कर दिए।
कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में सात अन्य लोगों को भी नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ सात सीएल एक्ट, आईपीसी की धारा, 145, 147, 149, 186, 188, 332, 353, 504, 506 और 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।