शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ-थाना मड़ियांव के अंतर्गत रात्रि केशव नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत हुई पांच फाइरिग जिसका एक खोखा कारतूस का पीड़ित परिवार के पास उपलब्ध मड़ियांव पुलिस को दी गई लिखित रूप से तहरीर पर पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नही जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग पीड़ित परिवार को पुलिस ने थाने से भगाया हमलावरों की गाड़ी का नंबर यूपी 32LS 5885 फिर भी भी नहीं हुई कार्रवाई
पन्द्रह से बीस हमलावर पीड़ित के प्लॉट पर
आकर की गुंडई जिसकी सूचना पीड़ित ने थाने पर दी पर पुलिस कोई कार्यवाही करने को तैयार नही पीड़ित को डर इस बात का है कि उसके साथ किसी बड़ी घटना का हो रहा इंतजार
पीड़ित सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी मिल्लतनगर ढाल कृष्ण लोक कालोनी शिव मंदिर के पास थाना मड़ियांव का है ।ये अपने प्लॉट पर कल काम करवा रहे थे ।तभी कई लोगअसलहे से लैस आकर काम रुकवाने लगे जब पीड़ित ने रोकना चाहा तब फायर कर बदमाश भाग गए जिसकी सूचना थाने में दी गई पर कोई भी करवाई नही हुई पीड़ित दहशत में कहीं कोई बड़ी वारदात न हो। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।