प्रमोदचंद की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) के भारत प्रक्षेत्र का सातवां दो दिवसीय सम्मेलन गुरूवार से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नाराण दीक्षित ने बुधवार को यहां बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय‘विधायकों की भूमिका’है। इसमें दो पूर्ण सत्र होंगे, प्रत्येक दिन एक सत्र होगा। उन्होंने बताया कि सीपीए सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। इस अवसर पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 17 जनवरी को दोपहर में होने वाले समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 15 राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और दो विधान परिषद के सभापति और उप सभापति सहित लगभग 100 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। दो विदेशी प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक, एक ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मलेशिया से भी इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। कार्यक्रम के अनुसार, आज, सीपीए की कार्यकारी समिति की बैठक एक पाँच सितारा होटल में होगी। 18 जनवरी को, प्रतिनिधि अयोध्या और कुछ अन्य स्थानों का दौरा करेंगे।