सरवन कुमार की रिपोर्ट
लखनऊः नोएडा में कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि हम कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ये सरकार का फैसला है और इस पर सरकार ही निर्णय लेगी।
डीजीपी ने कहा कि हम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए काम कर रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि पुलिस प्रणाली में पिछले कुछ समय में काफी सुधार हुआ है। हमारी आपातकालीन सेवा 112 विश्वस्तरीय है। इससे अब तक दो लाख 69 हजार लोग जुड़ चुके हैं।
बता दें कि इस बारे में गुरुवार देर रात तक सीएम योगी, डीजीपी और मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के बीच बैठक हुई। जिसमें पुलिस की कार्य प्रणाली पर मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि सीएम इस व्यवस्था को लागू करने को तैयार हैं। नोएडा के एसएसपी को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन उनकी जगह किसी को तैनाती नहीं दी गई है।जिसके चलते नोएडा और लखनऊ में यह प्रणाली लागू करने कवायद तेज है।