सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। लखनऊ के गुडुंबा थाने में तैनात महिला सिपाही बबिता सिंह (25) ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटकता मिला। पुलिस थाने में महिला सिपाही के आत्महत्या की जानकारी से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं, दूसरी ओर सुसाइड नोट न मिलने के कारण महिला सिपाही के आत्महत्या करने की वजह अस्पष्ट है। इससे एक दिन पहले हरदोई में भी एक महिला सिपाही ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।
पंखे के कुंडे से लटका मिला शव
बबिता सिंह मूल रूप से मेरठ की रहने वाली थी। वह लखनऊ में गुडंबा थाने के पास फूलबाग कालोनी में किराए के मकान में रहती थी और साल भर से गुडंबा थाने में तैनात थी। आत्महत्या करने से पहले बबिता एक नाबालिग लड़की का मेडिकल कराने गई थी। मेडिकल कराने के बाद इंस्पेक्टर से खाना बनाने की बात कह कर बबिता अपने रूम में चली गई। इसके बाद शाम करीब चार बजे बबिता की बात गुडंबा थाने में तैनात साथी महिला सिपाही सीटू से हुई। सीटू ने बुध बाजार के लिए चलने की बात कहा कर आधे घंटे में कमरे पर आने की बात कही। कमरे पर पहुंचने पर कई बार आवाज लगाने पर भी दरवाजा अंदर से नहीं खुला, तो सीटू ने खिड़की से झांककर देखा। बबिता का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता हुए मिलने पर उसे थाने में इसकी सूचना दी। शाम करीब पांच बजे इंस्पेक्टर गुडंबा मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर पुलिसकर्मी के शव को बाहर निकाला।
आत्महत्या की वजह अस्पष्ट
प्रभारी निरीक्षक गुडंबा रविद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, बबिता सिंह 2016 बैच की सिपाही थी। आत्महत्या से तीन दिन पहले वह छुट्टी से लौटी थी। बबिता सगाई की बात कह कर छुट्टी पर गई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि थाने में सभी से बबिता का विनम्र व्यवहार था और वह अपनी ड्यूटी भी ईमानदारी से करती थी। फिर उसने ऐसा क्यों किया इसकी वजह किसी को पता नहीं। मौके से सुसाइट नोट भी नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह अस्पष्ट है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई में भी आत्महत्या
इससे पहले हरदोई में किराए के मकान में रहने वाली महिला सिपाही सिद्धार्थी (23) ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी। उसी मकान के दूसरे कमरे में रहने वाली महिला उर्वशी ने सिद्धार्थी के आत्महत्या की खबर विभागीय अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी अमित कुमार के मुताबिक, घटना से कुछ घंटों पहले सिद्धार्थी ने किसी युवक से फोन पर बात कर उस अपने आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। मौके से महिला सिपाही का फोन बरामद कर उक्त युवक की डिटेल्स निकाली गई हैं। पूरी जानकारी के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।