संदीप सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ- गुरुवार को लखनऊ के कृष्णा नगर से लापता हुई दो बच्चियां नाका के मंगलम होटल से मिली। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की तो उनके पास मोबाइल फोन होने का पता चला। पुलिस ने उनके नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया मालूम चला की दोनो बच्चियां नाका के मंगलम होटल के एक कमरे मैं ठहरी है।
कृष्णा नगर के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों की लापता होने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी। डीसीपी मध्य सोमन वर्मा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई जिसके बाद छानबीन मै बच्चियां नाका के मंगलम होटल मै मिल गई। आधार कार्ड दिखाकर दोनो ने होटल मै कमरा बुक करवाया था। दोनो बच्चियां विदेश जाने की तैयारी में थी।
बच्चियों के परिवारजनों ने पुलिस का बहुत आभार वयक्त किया।मंगलम होटल के मैनेजर और अन्य कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है।