अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।इस दुर्घटना में मासूम सहित 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गयी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। मृतकों में रविनेश पांडेय (45) पुत्र अखिलेश पांडेय, रूबी (42) पत्नी रविनेशं पांडेय, लक्ष्य पांडेय (4) पुत्र रवीनेश, केशव पांडेय (17) पुत्र सतेंद्र पांडेय व नंदनी पांडेय (7) पुत्री सतेंद्र पांडेय निवासी गुसोरा थाना मेजा इलाहाबाद है. जबकि प्रियंका पांडेय पत्नी सतेंद्र घायल है।