सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी मेें उस समय हड़कंप मच गया जब गाजीपुर इलाके में स्थित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान से लगा कपड़े का मॉल होने से लोग और दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से आसपास की कई दुकानें जलकर खाक हो गई।
सूत्रों से पता चला कि इंदिरानगर थाने में मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर शिवालिक कॉम्प्लेक्स में आज सुबह आग लग गई। बिल्डिंग के दूसरे तल पर एसीपी ऑफिस भी है। लोगों के मुताबिक धमाके के बाद नीचे की दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में कई दुकानें जल जल गई है। इसमें एक क्लीनिक, बेट्री चार्जिंग और कार एक्सेसरीज की दुकाने है। मौके लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर को बुझा दिया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।