ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री
23 March 2021: आज तुला राशि के पारिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव कायम रहेगा. आज आपके शत्रु बनते हुए काम को बिगाड़ सकते हैं, सावधान रहें. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा.
1.मेष राशि आज का दिन व्यक्तिगत मामलों में उत्साहपूर्ण और मंगलमय है. अपने जीवनसाथी के मामलों में जरुरत से ज्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है. आज मनोरंजन का समय बीतेगा.
2. वृषभ राशि सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. आपके सोचने के तरीके में सकारात्मक बदलाव हो सकता है. संतान से सहयोग मिलेगा. अपनी प्लानिंग को मेहनत से पूरे करेंगे और उसका फायदा भी आपको मिल सकता है.
3. मिथुन राशि आज आपकी मां का स्वास्थ्य चिंता का कारण हो सकता है. किसी बुद्धिमान व्यक्ति से मिलने वाली सलाह पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि, आप उससे अत्याधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं. विचारों का आदान-प्रदान भी आपको बहुत लाभ दिला सकता है.
4. कर्क राशि आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. दोस्तों के साथ रिश्तों में सुधार आएगा. कई दिनों से मन में चल रही कोई बात आज आप अपने जीवनसाथी से कहेंगे.
5. सिंह राशि आज का दिन शुभफलदायी है. आज किसी भी नए कार्य का प्रारंभ न करें. पुरानी मित्र-मंडली के साथ संबंध फिर जीवत हो जाएंगे. पारिवारिक संबंधों को नजरअंदाज न करें.
6. कन्या राशि परिवार की मदद मिल सकती है. आपकी मानसिक स्थिति संतुलित रहेगी और इससे आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशी मिल सकती है. काम पूरे हो सकते हैं. सेहत में भी सुधार हो सकता है. बहुत दिनों से चली आ रही सेहत संबंधी परेशानी में राहत मिल सकती है.
7. तुला राशि पारिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव कायम रहेगा. आज आपके शत्रु बनते हुए काम को बिगाड़ सकते हैं, सावधान रहें. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा.
8. धनु राशि आज संतान की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी. आपकी मानसिक चिंताएं आज बढ़ सकती हैं. खुद पर काबू रखें. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें. ससुराल पक्ष के किसी कार्यक्रम में भाग लेंगे.
9. वृश्चिक राशि आज शिक्षा के क्षेत्र में आपको उन्नति मिलेगी. किसी दूसरे का उत्साह देखकर आप उत्साहित होंगे. माता-पिता के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा.
10. मकर राशि आपको नुकसान हो सकता है. पार्टनर के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं. सेहत के लिहाज से सितारे कमजोर रहेंगे. आज आप में से कुछ को श्वास संबंधी परेशानी से दो चार होना पड़ सकता है.
11. कुंभ राशि आपके वरिष्ठों का व्यवहार आपके प्रति नरम रहेगा. आपका पारिवारिक जीवन सुखी और शांतिपूर्ण रहेगा. आपका जीवनसाथी और आपके बच्चे आपकी बहुत देखभाल करेंगे. सामाजिक रूप से भी आप बहुत लोकप्रियता हासिल करेंगे.
12. मीन राशि आज आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. साथ ही माता-पिता के स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखें. घर में नन्हें मेहमान के आने का योग बन रहा है. लवमेटस एक दूसरे के साथ कही घूमने का प्लान बनाएंगे