कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊः कोरोना वायरस यूपी में अपना जमकर कहर बरपा रहा है। राजधानी लखनऊ में 4 नए संदिग्धों में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। केजीएमयू की लैब ने कोरोना वायरस की पुष्टि की है। लखनऊ में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। वहीं पूरे यूपी में कोरोना के मरीजों का आकंड़ा 23 तक पहुंच गया है।
बता दें कि जिन नए 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें जूनियर डॉक्टर के 3 रिश्तेदार शामिल हैं। जीएमयू के मेडिसिन विभाग में कोरोना के 9 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बारे में पूर्व सीएमओ एसएनएस यादव का कहना है कि केजीएमयू में काम करने वाले जूनियर चिकित्सक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। उसके बाद उसके परिवार में कोरोना वायरस की पुष्टि, ये इशारा कर रही है कि ये वायरस अब स्थानीय लोगों से स्थानीय लोगों में फैल रहा है।
उन्होंने कहा कि ये उदाहरण तीसरे स्टेज की तरफ बढ़ने का ही है। साथ ही कहा कि हालांकि तीसरे स्टेज की आधिकारिक घोषणा डब्ल्यूएचओ ही करता है, लेकिन लोग सावधान रहें और पीएम मोदी की दी गई सलाह पर अमल करें।