उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ -लखनऊ पारा थाना के अंतर्गत डॉक्टर खेड़ा चौकी के पास हुआ ट्रक और बाइक से एक्सीडेंट चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक पे सवार दूसरा युवक को भी गंभीर चोट आई। ट्रक सड़क के रॉन्ग साइड पर जा रहा था चालक आलमबाग की तरफ से बाइक से आ रहा था दोनो में आमने सामने से हुआ जोरदार टक्कर स्प्लेंडर प्लस चालक की मौके पर हुई मौत हो गई। मृत चालक का नाम विनोद पिता कुँवारे पता समेसी थाना नगराम का रहने वाला था मौके पर पारा थाना पुलिस मौजद रही। मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।