सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के प्रत्येक जिले इसकी जद में आ गए हैं जहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीं यूपी में कोरोना को लेकर सियायत भी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कोरोना को लेकर योगी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार बड़े-बड़े दावे ज़रूर कर रही है लेकिन हक़ीक़त ये है की उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां कोरोना से दो मंत्रियों की मृत्यु हो चुकी है। सिंह ने कहा कि यह जवाबदेही किसकी है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार कोरोना रोकने के बजाय मुक़दमा लिखने में व्यस्त है।
गौरतलब है कि कोरोना की चपेट में आकर योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं और रविवार को उनका निधन हो गया। कमल रानी का इलाज राजधानी लखनऊ के एसजीपीआई अस्पताल में चल रहा था। वहीं रविवार को मंत्री चेतन चौहान की भी कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मेदांता हॉस्पिटल में ही इलाज के दौरान किडनी फेल होने के चलते उनका निधन हो गया।