शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ– कोरोनावायरस की महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है। इस समय चल रहे लॉक डाउन- 5.0 को केंद्र सरकार ने अनलॉक 1.0 का नाम दिया है। इसके बाद देशभर के सभी राज्य सरकारों ने अपने नागरिकों को अधिक से अधिक रियायतें देनी शुरू कर दी है, लेकिन इस दौरान अजीबोगरीब तरीके के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक और युवती को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया हालांकि युवती के ड्रामे के बाद भी ट्रैफिक पुलिस ने उनसे स्कूटी के कागज मांगे और जब वह नही दे सके तो उसे सीज कर दिया।
ट्रैफिक नियमों का कर रहा था उलंघन
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए युवक स्कूटी निकाल रहा था। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया इसके बाद जब पुलिस ने स्कूटी चला रहे युवक से गाड़ी के कागज मांगे तो दोनों पुलिस से भिड़ गए यही नहीं युवती के ड्रामा करने के बाद महिला पुलिस को बुलाया गया। जबकि इस मामले को लेकर महिला थाना इंस्पेक्टर ने कहा कि चौक निवासी सत्यांश मिश्रा नामक युवक हजरतगंज में ट्रैफिक नियमो को तोड़ते हुए गाड़ी निकाल रहा था। इस बात पर पुलिस ने युवक को रोककर स्कूटी के कागज दिखाने को कहा तो इसी बात को लेकर युवती पुलिस पर भड़क गई और ड्रामा करने लगी। यहीं नही, इस दौरान युवती ने महिला इंस्पेक्टर, सिपाही, और ट्रैफिक पुलिस के साथ अभद्रता भी कर दी युवती किसी को फोन लगाने की कोशिश भी कर रही थी।
स्कूटी की गई सीज
युवती के ड्रामे के बाद भी पुलिस ने एक न सुनी वह अपनी बात पर टिकी रही और जब युवक-युवती द्वारा स्कूटी का कोई भी कागज नही उपलब्ध कराया गया तो हजरतगंज पुलिस ने स्कूटी को सीज कर थाने भेज दिया।