शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ– देशभर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं यूपी में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण से यूपी का रिकवरी रेट60.31% है। अभी तक 7609 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 15607 सैंपल टेस्ट किए गए। जून के अंत तक 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन क्षमता का लक्ष्य रखा गया है। अब तक प्रदेश में 4 लाख 19 हजार 994 सैम्पल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए जा चुके हैं। दरसल यूपी में कोरोना मरीजों की रोजाना जांच का आंकड़ा बुधवार को 15 हजार के ऊपर पहुँच गया है। इससे पहले 8 जून को कोरोना मरीजों की एक दिन में जांच का आंकड़ा 13236 पहुँचा था। अब जांच के इस आंकड़े को मुख्यमंत्री के निर्देश पर 20 हजार जांच प्रतिदिन करने की तैयारी है। बुधवार को 34 लैब में 15 हजार से अधिक मरीज़ों की जांच की गई। ये संख्या एक दिन में अधिकतम जांच की है। प्रदेश सरकार ने लैब की संख्या बढ़ाने के साथ पूल टेस्टिंग के माध्य्म से प्रतिदिन होने वाली जांच की क्षमता बढाई है। पहले पाँच-पाँच नमूनों के पूल बनाकर जांच की गई । इसके बाद 10-10 नमूनों के पूल बनाकर जांच की गई ।इससे जांच की संख्या बढ़ाने में मदद मिली। अब क्रुनेट मशीन के माध्यम से इस जांच की क्षमता को 20 हजार किया जाएगा। स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ विकाससेंदु अग्रवाल के अनुसार ट्रूनेट मशीन से एंट्री नेटल चेकअप के लिए आने वाली महिलाओं, ऑपरेशन का इंतजार कर रहे मरीजों, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के मरीज़ों की जांच की जाएगी।