कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
अब तक 28 हजार 484 नमूने जांच के लिए लिए गए। इनमें 27 हजार 262 नेगेटिव पाए गए। 248 की रिपोर्ट आने का इंतजार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार की सुबह जारी रिपोर्ट के बाद यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। मुरादाबाद में 18 और कोरोना पॉजिटिव मिले है जबकि कानपुर में कोरोना के नए 14 नए मामले सामने आए हैं। सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। इनमें से हॉट स्पॉट कुली बाजार के 7 हैं और सात अन्य हॉट स्पॉट के रहने वाले हैं। 14 में से 5 पांच मदरसा के छात्र हैं और बिहार के रहने वाले हैं। वहीं लखनऊ के केजीएमयू की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में अब तक 164 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।
इससे पहले शनिवार को कोरोना के 125 नए मरीज सामने आए। इनमें अकेले लखनऊ के ही 56 हैं। इस तरह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 974 तक पहुंच गई है। इनमें से 574 तब्लीगी जमात के लोग हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 49 जिले हैं। शनिवार को तबलीगी जमात के 70 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
कोरोना वायरस की वजह से अब तक सबसे ज्यादा पांच मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ और मुरादाबाद में दो-दो लोगों की मौत हुई है। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर और कानपुर में एक-एक की मौत हुई है।
किस जिले में मिले कितने मरीज :
बीते 24 घंटों में आगरा में 27, लखनऊ में 56, गाजियाबाद में दो, नोएडा में तीन, कानपुर में एक, मुरादाबाद में छह, वाराणसी में तीन, शामली में एक, मेरठ में एक, बुलंदशहर में एक, फिरोजाबाद में 11, मिर्जापुर में एक, बिजनौर में नौ, सीतापुर में तीन मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 974
आगरा में 199, लखनऊ में 163, गाजियाबाद में 30, नोएडा में 95, लखीमपुर-खीरी में चार, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में 39, वाराणसी में 14, शामली में 23, जौनपुर में पांच, बागपत में 15, मेरठ में 70, बरेली में छह, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 16, हापुड़ में 16, गाजीपुर में पांच,आजमगढ़ में छह, फिरोजाबाद में 38, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में छह, सहारनपुर में 53, शाहजहांपुर में 1, बांदा में दो, महाराजगंज में छह, हाथरस में चार, मिर्जापुर में चार, रायबरेली में दो, औरैया में छह, बाराबंकी में एक, कौशाम्बी में दो, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में एक, मथुरा में चार, बदायूं में पांच, रामपुर में छह, मुजफ्फरनगर में पांच, अमरोहा में 10, भदोही में एक, कासगंज में तीन, इटावा में दो, संभल में सात,उन्नाव में एक, कन्नौज में चार, संतकबीरनगर में एक ,मैनपुरी में चार और गोंडा में एक मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
108 ठीक हुए :
अब तक 974 मरीजों में से 108 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 13, लखनऊ के छह, गाजियाबाद के सात, नोएडा के 38, लखीमपुर के चार, कानपुर का एक, पीलभीत के दो, मुरादाबाद का एक, शामली का एक, मेरठ के 15, बरेली के छह,प्रतापगढ़ के तीन, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, प्रयागराज का एक हैं।
तबलीगी जमात के 70 मरीज मिले
शनिवार को तबलीगी जमात के 70 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें आगरा के छह, लखनऊ के 48, कानपुर का एक, मुरादाबाद के छह, वाराणसी के तीन, शामली का एक, मेरठ का एक, बुलंदशहर का एक व सीतापुर के तीन शामिल है।
अब तक 574 मामले तबलीगी जमात के मरीजों को संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 79 आगरा, 128 लखनऊ, 15 गाजियाबाद, 3 लखीमपुर, 28 कानपुर, 36 मुरादाबाद, नौ वाराणसी, 23 शामली, चार जौनपुर, 14 बागपत, 46 मेरठ, नौ बुलंदशहर, 16 हापुड़, पांच गाजीपुर, चार आजमगढ़, 15 फिरोजाबाद, दो हरदोई, छह प्रतापगढ़, 52 सहारनपुर, एक शाहजहांपुर, दो बांदा, छह महाराजगंज, चार हाथरस, तीन मिर्जापुर, दो रायबरेली, तीन औरैया, एक बाराबंकी, 13 बिजनौर, 17 सीतापुर, एक प्रयागराज, दो मथुरा, तीन बदायूं, एक रामपुर, चार मुजफ्फरनगर, सात अमरोहा, एक इटावा, सात संभल, एक उन्नाव और एक संतकबीरनगर में पाए गए हैं। इस तरह अब तक 28 हजार 484 नमूने जांच के लिए लिए गए। इनमें 27 हजार 262 नेगेटिव पाए गए। 248 की रिपोर्ट आने का इंतजार है।