शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ– राजधानी के व्यस्तम चौराहों पर रात के कर्फ़्यू का लिया जायजा।डीजीपी के निर्देशानुसार रात्रि में चेकिंग अभियान को परखने निकले एडीजी प्रशांत कुमार।तमाम चौराहों सहित कंटोमेन्ट की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का लिया फ़ीड बैक।लॉक डाउन में कितने मुस्तैद ट्रैफिक कर्मी व सिविल पुलिस, औचक निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रशांत कुमार ने परखा।अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को दिए कड़ाई से नियमो का पालन करने के निर्देश।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के निरीक्षण में राजधानी की पुलिस मिली चौराहों पर मुस्तैद।
पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से खुश हुए एडीजी प्रशांत कुमार।
एडीजी प्रशांत कुमार का कहना जो नियमो का करेगा उल्लंनघन होगी उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही।