शगुन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील के भैसहिया गांव के वोटर लिस्ट में जिला निर्वाचन की भारी चूक सामने आई है। ग्राम पंचायत के वोटर लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा व आतंकवादी लादेन फ़िल्म अभिनेत्री सोनम कपूर का नाम शामिल है।
गांव वालों का कहना है कि यह प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है। जिन लोगों का नाम है। उनका नाम खारिज होना चाहिए। वहीं डुमरियागंज के SDM त्रिभुवन का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी नाम सूची में गलत तरीके से अंकित है उसे हटा दिया जाएगा।