अनुराग ठाकुर की रिपोर्ट
लखनऊ। सोमवार को सुबह 11बजे तीनों कृषि कानूनों को वापस कराने के सम्बन्ध में श्री भाष्कर सिंह गहरवार प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतत्व में यूनियन अवध के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।
प्रर्दशन में भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद थे। किसान प्रर्दशन कर के माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने के लिए समस्त पदाधिकारियों व समस्त कार्य कर्ताओ ने मुख्यमंत्री आवास कूच कर दिया।
माल कस्बे में माल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया। बाद में तहसीलदार मलिहाबाद ने थाने पर आकर महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन लिया ।
प्रर्दशन में श्री भाष्कर सिंह,गुड् डू शुक्ला, कपिल द्विवेदी, टीनू शुक्ला,होसराम, राकेश कुमार रावत,रवि महाराज, बाबूलाल यादव, अनूप मौर्य, बब्लू रावत काकोरी, गजराज यादव,देवी प्रसाद, हनुमान, बसन्त लाल, श्रीराम सिंह, जसकरन, ब्रजेश कुमार धर्मेन्द्र सिंह, राधाकृष्ण,समीम,राज प्रताप, धर्म राज,दीपू सिंह, विनीत गुप्ता, सुनील अटारी,अनील, देवकीनन्दन, शिव नारायण शर्मा तहसील अध्यक्ष मलिहाबाद भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन आदि उपस्थित रहे।