शशांक तिवारी की रिपोर्ट
सीतापुर- जनपद के एक पत्रकार का मामला था वहाँ एक दबंग प्रधान द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी। उक्त घटना से संबंधित तहरीर कोतवाली मे दी गई। सोशल मीडिया प्रमोटर एवं समाज सेवी प्रहलाद गौतम ने बताया कि, मैंने कोतवाली प्रभारी से जानकारी ली, पत्रकार से कहा आप कोतवाली पहुंचकर हमे कॉल कीजिये। हम आगे की कार्यवाही करवाते हैं अगली पार्टी को भी बुलाते हैं। 2 दिन हो गया पत्रकार महोदय अभी तक कोतवाली नहीं पहुचे।
पत्रकार बन्धु ऐसे डरोंगे तो कैसे काम चलेगा ? ऐसे तो कोई भी अभद्रता करके चला जाएगा और आप हाथ मसलते रह जाएंगे। आप एक पत्रकार हैं आप के अंदर सच बोलने की हिम्मत होनी चाइए डर कर काम करेंगे तो गलत लोग आपके ऊपर हावी हो जाएंगे आप पत्रकार आप एक सच का आईना है और इस तरह के काम पत्रकार को शोभा नही देता।