सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ. भीषण उमस से जूझ रही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दोपहर तक लखनऊ और आसपास के इलाको में आंधी और गरज चमक के साथ बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ सहित बहराइच , श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, कानपुर , उन्नाव, कन्नौज, रायबरेली, अमेठी , अयोध्या, सुल्तानपुर, इटावा, औरैया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, प्रयागराज, सीतापुर, हरदोई में भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
इन जगहों पर भी बदले मौसम के रुप
उत्तर प्रदेश में कानपुर सहित आसपास के जिलों इटावा, औरैया, जालौन, उन्नाव, फर्रूखाबाद, चित्रकूट, फतेहपुर हरदोई में सोमवार दोपहर होते ही मौसम का मिजाज बदल गया।
यूपी में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। सोमवार दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और जमकर बारिश हुई।
साथ ही हल्की तेज हवा चलती रही। इस दौरान आसमान में काले घने बादल छाए रहने के साथ बिजली कड़कती रही और रुक- रुककर बारिश होती रही।धूप नहीं खिलने और बारिश के साथ हल्की तेज हवा से मौसम खुशनुमा बना रहा। पारा 35 से घटकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी से लोगों को निजात मिली।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसून के साथ जिले में अभी आने वाले चार- पांच दिनों तक रोज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।