शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ । सोशल मीडिया पर सोमवार रात हजरतगंज इलाके का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक रिक्शा चालक लहूलुहान पड़ा दिख रहा है। आरोप है कि रिक्शा चालक पर पिछली सरकार के एक विधायक के गनर धर्मेंद्र कुमार ने मामूली बात पर हमला बोल दिया। हमले में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने रिक्शा चालक का वीडियो बना लिया। वीडियो में रिक्शा चालक घायल अवस्था में सड़क पर दर्द से कराहता दिख रहा है। वीडियो बनाने वाले ने सोशल मीडिया पर गनर का पीएनओ नंबर 192635295 भी वायरल किया है। बताया गया कि हमलावरों ने हॉकी से रिक्शा चालक पर हमला बोला था। इस दौरान विधायक भी गाड़ी में मौजूद थे। पीड़ित का रिक्शा विधायक की गाड़ी से टकरा गया था, जिसके बाद आरोपित नाराज हो गए थे। इस मामले में जब इंस्पेक्टर हजरतगंज संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी से इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि इस प्रकरण की सूचना किसी ने थाने में भी नहीं दी है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।