शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो आईएएस अफसरों मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात जोगिंदर सिंह व सौम्या पांडेय ज्वांइट मजिस्ट्रेट गाजियाबाद का तबादला कर दिया है। बता दें कि जोगिंदर सिंह को बरेली विकास प्रधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सौम्या पांडेय सीडीओ कानपुर देहात बनाया गया है।
गौरतलब है कि मां बनने के 14 दिन बाद एसडीएस मोदीनगर का चार्ज लेने वालीं सौम्या पांडेय नन्ही सी बेटी के साथ ड्यूटी पर लौटी थीं। बेटी के साथ ड्यूटी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। उनके इस क़दम से उनकी देशभर में तारीफ़ हुई।