कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों को मास्क वितरित करके इस महामारी से बचाव के लिए आवश्यक दूरी बनाने एवं मास्क लगाने की जानकारी दी गयी ।
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को मास्क देकर कारोना से बचाव करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जनता को सहयोग करने के लिए उचित दूरी रखते हुए सहयोग करने की अपील की ।
भाजपा नेता श्री चौहान ने कहा कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं, ऐसी महामारी की स्थिति में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अथक मेहनत का नतीजा है कि विश्व की स्थिति को देखते हुए भारत वर्ष में कारोना पर काफी हद तक रोकने में सफलता प्राप्त की है, श्री चौहान ने कारोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विषम परिस्थितियों में जिस तरह से पुलिस, पत्रकार, सफाईकर्मी व स्वास्थ्य कर्मियों ने योगदान दिया है वह अत्यन्त सराहनीय है ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह बाबा, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, बूथ अध्यक्ष रोहित सिंह, प्रदीप रावत, अमन सिंह, भानु प्रताप सिंह व सेक्टर संयोजक सोनू तिवारी सहित अन्य लोग उचित दूरी के साथ उपस्थित रहे ।