सरवन कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुकगवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर हॉरर हंगामा, हवा-हवाई हो रहा है और लोगों के बीच कुछ राजनीतिक दलों द्वारा खड़ा किया गया भय-भ्रम का भूत बेनकाब हो चुका है। नागरिकता कानून पर भाजपा के देशव्यापी जन जागरण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को लखनऊ में भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस एवं उसके साथियों द्वारा अविश्वास और अफवाह के जरिए अमन को अगवा करने की साजिश, समाज के एकता-सौहार्द के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने के मकसद से की जा रही है।