शगुन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ- सरोजनीनगर में किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमे यूनियन के द्वारा कहा गया कि परेशान किसानो को बार बार अस्वासन दिया जाता रहा है लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई निदान अभी तक नही किया गया ।
तहसील सरोजनीनगर क्षेत्र में किसानों को जमीन पर भू माफियाओ द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जिससे किसान काफी परेशान है । यूनियन का कहना है कि भूमि को माफियाओं से शीघ्र खाली कराया जाय।
वही ग्राम सकूर पुर में किसान देवा नंद की जमीन खसरा सँ-401 को माफियाओं द्वारा कब्जा मुक्त कराया जाए।
रामकुमार की जमीन मनोज भार्गव द्वारा खरीदी गई थी उसको बिक्री की गई जमीन का कोई विक्रय मूल्य भी नही दिया गया और जमीन माफ़िया के कब्जे में है जमीन का वैनामा निरस्त कर भूमि राम कुमार को वापस लौटाई जाय ।
किसान यूनियन ने कहा कि नगर निगम लखनऊ द्वारा गाड़ियों से भरकर जानवर, गाय, बछड़े आदि छोड़े जा रहे हैं जिसे किसानों की फ़सल नष्ट हुई है। जिसकी रोकथाम के लिए प्रसासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। गौशालाओं में चारा पानी की उचित ब्यबस्था न होने के कारण जानवर भूखों मर रहे हैं।
यूनियन ने यह भी कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत कानपूर रोड योजना के पीड़ित किसानों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाए ।
कुछ दबंग प्रवृत्ति के स्कूल जैसे अवध पबलिक स्कूल ,सेंट्रल पव्वलिक स्कूल ,सेंट्स टेरेसा स्कूल आदि अभिभावको से मनमाने ढंग से बच्चों की फीस लेते है जिससे अभिभावको को परेशान होना पड़ता है। इन स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।धरना में मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मंडल अमर सिंह लोधी , दुर्गादीन लोधी ,डॉ एन के राज, राजशनी पासी आदि लोग उपस्थित रहे ।