कमलेश चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ । नर सेवा नारायण सेवा की विचारधारा को लेकर “नया भारत दर्पण मीडिया ग्रुप” की ओर से आज एक भव्य लंगर का आयोजन किया गया । लंगर मे हजारों की संख्या मे लोगो ने भागीदारी की ।
नया भारत दर्पण चैनल के माध्यम से यूपी हेड श्री सरवन कुमार सिह के द्वारा अपने मंदिर पर विशाल भंडारा का आयोजन संपूर्ण हुआ।
ग्राम पंचायत रानीपुर के अंतर्गत नया भारत दर्पण के यूपी हेड के द्वारा आयोजित लंगर मे काफी संख्या में आए भक्तों गणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
सरवन सिंह एक मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद उनके अंदर सद्भावना एवं प्यार जो जनता के प्रति है वो कम सराहनीय नही।
भगवान के ऊपर आस्था रखने वाले सरवन कुमार सिंह ने जिस तरीके से आए हुए भक्तों का स्वयं भंडारे में लगातार भक्त गणों का स्वागत किया यह देखने वाली बात थी । लेकिन जिस व्यक्ति ने अपनी मनो भावनाओं के अनुसार किसी भी परिवार को अछूता नहीं रखा जो भी व्यक्ति ग्राम पंचायत का भंडारे में पहुंचा नहीं उस परिवार के लिए स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रसाद का वितरण उनके घर घर पहुंचाने का कार्य किया । ऐसा नेक दिल एवं साहसी इसी प्रकार अपनी संवेदना को बनाए रखें और अपने ग्राम पंचायत के लोगों का सहयोग करता रहे यही कामना जनता की ओर से है। गांव वालों के बताने के अनुसार लोगों ने बताया की साहब कभी भी कोई भी जरूरत पड़ी है तो भैया से कहीं न हैं कि भैया हमार भैया बीमार है तो स्वयं पैसों से लेकर अपनी गाड़ी के साथ हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैं । हमारी तरफ से यही कामना करता हूं कि सरवन भैया इसी तरीके का भंडारा मंदिर पर करवाते रहें और हम लोगों का ध्यान रखें ईश्वर इनकी कामयाबी के लिए हम हमेशा दुआ करेंगे।
सरवन रावत, अनिल राजपूत, विजय लोधी शुक्ला, सरवन कुमार सिंह , रंजीत राजपूत व तमाम सहयोगी लोग जिन के सहयोग से संपूर्ण भंडारे का आयोजन किया गया।
बजरंगबली मंदिर रानीपुर गांव बजरंगबली मंदिर है उसी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया यह भंडारा हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से आयोजित किया गया ।
गौरतलब है कि नया भारत दर्पण मीडिया ग्रुप के संरक्षक सरवन कुमार सिंह हर वर्ष इस लंगर का आयोजन किया करते हैं । उन्होंने बताया कि वे गरीब और असहाय लोगो के सहायतार्थ हमेशा जनसहयोग का कार्य करते रहते है । इस वर्ष यह आयोजन मीडिया ग्रुप के स्थापना उत्सव के लिए भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा।