सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के फरूर्खाबाद जिले में एक पिता अपने बेटी के साथ दुष्कर्म कई दिनों से कर रहा था। इस बात काे पुत्री ने जब अपने मां से बताया तो उसके होश उड़ गए। आपको बता दें कि यह पूरा मामला कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के एक गांव का है। 16 साल की नाबालिग को उसी के पिता ने हवस का शिकार बनाया है।
हद तो तब हो गई जब हैवान पिता ने पुत्री को नशीली दवाई खिलाकर होटल में ले जाकर अपने दाेस्ताें के सामने पराेस दिया। जहां उसके साथ सभी ने गैंगरेप किया। इस दाैरान लड़की गर्भवती हाे गई ताे उसका गर्भपात करवा दिया।
पुत्री ने अपनी मां से पूरी बात बताई तो मां ने अपने सास-ससुर से ये बातें बताई। तब उन लोगों ने भी उसे डराते हुए चुप रहने की हिदायत दी। सास ने मूड ठीक करने की बात कहते हुए मां के सामने ही पुत्री के कमरे में भेज दिया। फिर मां ने इसका विरोध करते हुए कोतवाली फतेहगढ़ में रिर्पोट दर्ज कराई है।
वहीं एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 376 , 313, 323, 504,506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने निकलकर आएगा हम कार्रवाई करेगे।