सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ।थाना पारा के अंतर्गत दिनदहाड़े खुल्लम खुल्ला बेखौफ बदमाशों ने आशू यादव नाम के व्यक्ति को बड़ी बेरहमी से मारी गोली घेराबंदी करके आशू यादव की मौके पर हुई मौत। सूचना मिलने के बाद थाना पारा पुलिस मौके पर पहुंची।
गोली से मरने वाले आशू यादव के पिता राजेंद्र कुमार यादव का कहना है पुरानी रंजिश के चलते षड्यंत्र रच कर सूर्य नगर क्रॉसिंग के पास घेराबंदी करके मेरे बेटे को बड़ी बेरहमी से मारा। हम बाप बेटे दवाई लेने जा रहे थे उसी वक्त बेखौफ बदमाश आ पहुंचे जिनका नाम राजेंद्र वर्मा और उसके चाचा का लड़का शिवम और अज्ञात व्यक्ति भी थे, जिन्होंने अचानक मेरे बेटे आशू यादव के ऊपर गोलियां चलाना शुरू कर दी। भागने तक का मौका नहीं दिया। चारों तरफ घेराबंदी करके खड़े हुए थे बदमाश।
आशुयादव के पिता का कहना है कि बदमाशों ने कई गोली मेरे बेटे के मारी। मौके पर मेरे बेटे की हुई मौत। थाना पारा पुलिस खानापूर्ति करने के लिए आनन-फानन में मेरे बेटे के शव को लेकर पहुंची ट्रामा सेंटर जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
आशु यादव के माता पिता का कहना है कि मेरे बेटे को बेखौफ बदमाशों ने घेराबंदी करके भागने तक का मौका नहीं दिया दिनदहाड़े खुलेआम मेरे बेटे को गोलियों से भून डाला और मौके पर मौत हो गई 6 वा 7 की तादाद में थे बदमाश।
लखनऊ राजधानी पुलिस प्रशासन के आला अफसर घटनास्थल पर मौके पर मौजूद एडीसीपी सुरेश चंद्रावत एसीपी काकोरी भारी भरकम पुलिस बल सहित सूर्य नगर क्रॉसिंग के बगल में इस बड़ी घटना का पुलिस बड़ी जोर शोर से छानबीन कर रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जांच पड़ताल जारी है।
गोली से मरने वाले आशू यादव के पिता माता का इकलौता बेटा था आशू यादव मरने वाले के पूरे परिवारों का और परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है घर मातम छाया हुआ है।