शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में शादी के बाद धर्म परिवर्तन नहीं करने से नाराज़ एक युवक द्वारा पत्नी की गला काटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने हत्यारोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि 21 सितंबर को चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर के पास जंगल में एक युवती का सिर कटा शव मिला था। अगले दिन लक्ष्मीनारायण सोनी ने शव के कपड़ों और जूते के आधार पर उसकी शिनाख्त अपनी पुत्री प्रिया सोनी के रुप में की। पिता लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व प्रिया ने परिवार की मर्जी के बगैर अपने घर के पास रहने वाले एजाज अहमद से शादी कर ली थी। विवाह के बाद एजाज प्रिया पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा। वह कहता था कि धर्म परिवर्तन के बाद ही वह उसे अपने घर में रखेगा। मगर प्रिया इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी।
पिता लक्ष्मीनारायण का आरोप है कि एजाज ने प्रिया को अपने घर पर रखने के बजाय ओबरा स्थित एक लॉज में उसकी रहने की व्यवस्था कर दी थी। इस बीच धर्म परिवर्तन की बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। धर्म नहीं बदलने की बात से नाराज होकर एजाज अपने मित्र शोएब के साथ मिलकर कार से प्रिया को प्रीत नगर स्थित जंगल में लेकर गया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दिया और मौके से दोनों फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिये अपराध शाखा की स्वाट टीम, एसओजी, सर्विलांस टीम तथा थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार सुबह साढ़े पांच बजे बघ्घानाला पुल के पास से एजाज और शोएब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर प्रिया का मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, लोहे की छड़, फावड़ा तथा एक कार बरामद कर ली गयी।