चंद्रशेखर की रिपोर्ट
लखनऊ/इंटौजा । दो कन्टेनर ट्रक UP31 AN 2745 तथा UP42 AT 2047 में अवैध रूप से 52 गौवंशो को बेचने के लिये ले जा रहे गौवंशो को इटौंजा पुलिस ने मुक्त करा कर 5 आरोपियो को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक, नंदकिशोर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में आरोपी गौवंश को अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहे हैं, उसके पश्चात पुलिस ने दौड़ाकर उनका पीछा किया जिससे इटौंजा कुंभरावा मार्ग पर पेट्रोल पंप परसहिया के पास दोनों कन्टेनर ट्रकों को रोक लिया गया जिसमें एक ट्रक पलट गया था जिससे 6 गौवशं की मौके पर ही मौत हो गयी।बाकी गौवशं को पुलिस ने गौशाला के हवाले कर 5 आरोपियों को जेल भेज दिया है।