सरवन कुमार सिंह
लखनऊ । We Angels womens Group एवं रत्नगिरि सेवा संस्थान के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 29 जनवरी 2020 को बसंत उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को अपनी संसकृति से जोड़ना और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
नन्ही बालिका यशिका ने सभी मेहमानों का टीके और फूल माला से स्वागत किया।
सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही बालिका वैभवी यादव द्वारा हुई । गीत रंग दे बसंती पर प्रबुद्ध ने डांस एव निपुण ने पर्यावरण पर कविता की ।जिन्हे पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम मे कुछ प्रतियोगिता भी हुई , जिनमें archna choudhri को बसंत क्यूइन का ताज पहनाया गया एवं anamika bharti बसंत क्यूइन 1st रनर अप और shweta panday बसंत क्यूइन 2end रनरअप बनी । सिंगिंग स्टार anita रहीं । aradhna 1st रनरअप बनी ।
इसी तरह डांसिंग स्टार मे shikha singh ने जीत दर्ज कराई । और rashmi panday 1st और vidhi panday 2end रनरअप बनी। गौरजियस गर्ल बनी sheeba Khan ।
कार्यक्रम को संयोजित किया एंकर मनीष पंडित ने। जिन्होने अपने मस्ती भरे अंदाज से सभी का मन जीत लिया ।
कार्यक्रम मे समाज के अलग अलग हिस्सों में कार्यरत कुछ महिलाओं को खास सम्मान से नवाजा गया , जिन्होंने अपनी कार्य क्षमता से समाज मे नाम और प्रतिष्ठा बनाई ।
स्पारकल वुमन बनी श्रीमती मंजरी श्रीवास्तव , ग्रेसी वुमन श्रीमती mala ji और परफेक्ट वुमन बनी श्रीमती प्रतिभा मिश्रा एवं मैरीगोल्ड का खिताब पाया श्रीमती hema dixit ने ।
गेस्ट आॅफ आॅनर मे आमन्त्रित किया गया श्री मान शैलेन्द्र सिंह जी ( sr. Correspondent Delhi press
ग्रहशोभा ) , श्री मान अमिताभ नीलम जी ( ब्यूरो चीफ एक संदेश राष्ट्रीय ) एवं श्रीमती नीता मिश्रा जी ( सामाजिक कार्यकर्ता ) को ।
ज़ूरी मेम्बर मे आमन्त्रित थीं श्रीमती सोनी वर्मा, श्रीमती रंजना सिंह बुन्देला , एवं श्रीमती कविता खत्री ।
पगड़ी और चुनरी से सभी मेहमानों को सम्मानित किया गया ।
पीले रंग मे रंगी महिलाओं का समा अदभुत रहा।
कार्यक्रम मे रिट॔न गिफ्ट के साथ गेंदे के पौधे पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता दिखाने फलस्वरूप यादगार भेंट किए गये ।