आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद पर बिना पढ़ाए छात्रों के अभिभावकों के ऊपर फीस देने का दबाव बनाए जाने के बिरोध में समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव नीलम रोमिला सिंह ने आरोप लगाया है कि शिक्षणकार्य हुआ नहीं फिर भी फीस चाहिए और फीस के लिए अनावश्यक अभिभावकों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है जो अनैतिक है। साथ बढ़ी हुई फीस माफ करो या हाफ करो।
नीलम रोमिला सिंह ने आगे कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर रोक लगाएं आज इस भाजपा सरकार में किसान नौजवान छात्र सभी तो परेशान हैं बेरोजगारी बढ़ी है महगांई आशमान छूने लगी है।अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है सरकार हर मोर्चे पर विफल है ।हम यह सब शांत बैठ कर मूक दर्शक बन नहीं देख सकते हैं जनता ने हमें विपक्ष का जनादेश दिया है जिसको हमने जनता का आर्शिवाद समझ स्वीकार किया था और उनके हर संघर्ष में साथ देने का वादा किया और हम उसीको निभा रहे हैं और निभाते रहेंगे जब तक इस बेलगाम सरकार को उखाड़ नहीं फेकते।