शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ- बजट पेश होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के कारण आज जब विश्व की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकटग्रस्त हैं, उस संक्रमण काल में इतने व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट निःसंदेह यह बजट सभी भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगस्वास्थ्य बजट में अभूतपूर्व वृद्धि तथा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की सौगात . ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को पूर्णता प्रदान करेगी।एवं भारत के ‘उत्तम स्वास्थ्य’ को समर्पित बजट कोअर्थव्यवस्था का ‘ग्रोथ इंजन’ कहे जाने वाले MSME क्षेत्र के लिए बजट में ₹15,700 करोड़ की घोषणा, रोजगार के अनेक अवसरों के सृजन के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करेगा।