संदीप सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ-सरकारी बैंकों के लाखो कर्मचारी सोमवार और मंगलवार को दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। दो दिन बैंको के बंद रहने से बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेंगे। हड़ताल के चलते बैंक शाखाओं मै पैसा निकालने, जमा करने , चेक क्लियरेंस, लोन मंजूरी जैसे सभी काम बंद रहेंगे. हालांकि एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी. चेक क्लियरेंस, लोन मंजूरी जैसे सभी काम बंद रहेंगे. हालांकि एटीएम सेवाएं चालू रहेगी।
हड़ताल की वजह
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश किये बजट में दो सरकारी बैंकों और एक पब्लिक इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण की घोषणा की है। यह निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में ही होगा। बैंक यूनियंस इस निजीकरण का विरोध कर रही हैं। यही कारण है कि बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने आगामी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है। इसका आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने किया है। इसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों के संगठन शामिल हैं। पीएसयू बैंकों के हड़ताल का आह्वान का साथ ग्रामीण बैंक भी दे रहे हैं