सरबन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ-राजधानी में कैंट क्षेत्र के सदर फ्लाईओवर से बुजुर्ग व्यक्ति ने छलांग लगाकर की आत्महत्या घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग व्यक्ति को सिविल अस्पताल जाकर दिखाया। डॉक्टर ने उक्त व्यक्ति को किया मृतक घोषित चौकी इंचार्ज सदर उमेश यादव की तत्परता से बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार को ढूंढ निकाला। लखनऊ कैंट सदर के अंतर्गत पड़ने वाला सदर फ्लाईओवर से बुजुर्ग हरी चंद्र उम्र लगभग 65 वर्ष ने छलांग लगा लगा दी उक्त व्यक्ति फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पर आकर गिरा जहां पर लोगों की भीड़ लग गई और तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में दाखिल कराया जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग हरि चंद्र को मृत घोषित कर दिया जिसके उपरांत चौकी इंचार्ज कैंट उमेश यादव की तत्परता से बुजुर्ग हरी चंद्र के परिवार से संपर्क किया गया व घटना की जानकारी दी गई मौके पर परिवार वाले पहुंच गए और बताया कि मृतक कृषि विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी थे और हीमोफीलिया जैसी बीमारी से ग्रसित है जिसमें किसी भी व्यक्ति के पैर बहुत मोटे हो जाते हैं परिवारवालों के मुताबिक बीमारी के कारण ही उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की होगी पुलिस द्वारा परिवार के बयान लेने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही चौकी इंचार्ज उमेश यादव और एसएचओ नीलम राणा ने उक्त व्यक्ति की जानकारी दी मृतक व्यक्ति का नाम हरि चंद्र पुत्र हीरालाल निवासी बाल्मीकि माहौल बाग रोड कोतवाली कैंट का रहने वाला था जिस ने सुबह सदर फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या की मंशा से सदर फ्लाईओवर से कूदकर रेलवे लाइन पर अपनी जान दे दी आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।