लखनऊ कार्यालय संवाददाता
लखनऊ। ग्राम प्रधान संजू सिंह चौहान के द्वारा रविवार को उनके निजी आवास पर भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलालगंज के सांसद – कौशल किशोर उपस्थित थे। इस दौरान प्रधान पति- सोनू सिंह ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि करोना वायरस विश्व व्याप्त महामारी है। साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प भी लोगों को कराया। वहीं ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद ने मोहनलालगंज की सभी ग्राम सभाओं में लोगों को कोरोना महामारी से खुद बचने व अन्य लोगों को भी बचाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस महामारी में सभी लोग एक दूसरे की मदद करें। जबकि सरोजिनी नगर के ग्राम सभा पिपरसंड में भोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद- कौशल किशोर उपस्थित थे। मौके पर- राजकुमार सिंह चौहान बनी, मुन्ना सिंह चौहान, रुद्र दमन सिंह केहरु, बबलू भाई व पार्षद- राम नरेश रावत, रानीपुर ग्रामसभा बीडीसी सदस्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।