सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ– राजधानी लखनऊ के ग्राम भागू खेड़ा के ग्राम प्रधान पति संजय कुमार पुत्र रामखेलावन आए दिन रीना को प्रताड़ित करवा रहें हैं। रीना ने बताया कि उसके पति परिदीन को ग्राम प्रधान पति संजय आये दिन सरेआम शराब पिलाकर उसकी पिटाई व गाली गलौज करवाते हैं। रीना ने बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं जिनका वह सिलाई का काम करके बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं पर ग्राम प्रधान पति संजय को उससे क्या समस्या है कि आए दिन प्रताड़ित करवाया जा रहा है। रीना ने बताया जब उसने संजय के घर जाकर इसका विरोध किया तो कहा कि अपने आदमियों को भेजकर उसको जान से मरवाने की धमकी दी । रीना ने आगे बताते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उसके पति परीदीन को संजय ने अपने घर मे बैठा कर शराब पिलाया करता था। और गलत रास्ते पर चलने को व मुझे मारने को उकसाया करता था। उसके बाद संजय ने मेरे पति का एक्सीडेंट करा दिया जिससे मेरे पति के पैर टूट गया था। जिससे मेरे पति के पैर में रॉड डलवा कर जोड़ा गया है। और मैंने स्वयं दो बोतल खून दिया था। फिर भी मेरे पति का अभी ईलाज चल रहा है। और इसी क्रम में प्रधान पति संजय ने मेरे पति को शराब पिलाकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर मुझे मेरे पति द्वारा पिटवाकर घर से मुझे व दो बच्चों सहित निकाल दिया गया। आज हम बच्चो के साथ कैसे जीवन निर्वाह कर रहें हैं। वो हम ही जानते हैं। संजय आए दिन अश्लील हरकतें व जान से मारने की इससे हमें जीवन यापन करने में बहुत ही कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन को भी इस बात से अवगत कराया गया पर वो कोई सुनवाई करने को तैयार नही है।